Hindi News Xyz

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, रोजगार सृजन एवं असमानता को मिटाने मे छोटे उद्यम महत्वपूर्ण— नवीन नंबियार


जयपुर।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों  के  योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रशिक्षित युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा  द्वारा 27 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया जाता है।  इसी उपलक्ष्य में आरबीआई ने बुधवार को  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों हेतु विशेष टाउन हॉल बैठक का जयपुर में आयोजन किया ।


कार्यक्रम का उद्घाटन आरबीआई के जयपुर क्षेत्रीय निदेशक  नवीन नंबियार ने किया ।  उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन एवं असमानता को मिटाने मे एमएसएमई क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एमएसएमई क्षेत्र के लिए डिजिटल और लागत प्रभावी ऋण की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीकी नवाचारों के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने उद्यमियों को अपने व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बैंकिंग चैनल का उपयोग करके डिजिटल पदचिन्हों को बढ़ाने का भी आग्रह किया। बैठक के दौरान  विकास अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, आरबीआई, जयपुर,  ऋतु गौर, महाप्रबंधक, एसबीआई , एम अनिल अंचल, प्रमुख, बीओबी , दीपक गांधी, जोनल प्रबन्धक ने अपने विचार साझा किए।  कार्यक्रम में गौरव जोशी, निदेशक, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विकास कार्यालय, राजस्थान, शिल्पी आर. पुरोहित, जिला उद्योग केंद्र, जयपुर, डॉ. के.एल. जैन, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज, राजस्थान, महिला उद्योग संगठनो के प्रतिनिधियों, अन्य बैंको के प्रतिनिधियों, विभिन्न एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों, संभाव्य उद्यमियों एवं एमएसएमई क्षेत्र में सेवारत प्रमुख बैंको के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।